धरती से अगर 5 सेकंड के लिए ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू के इस सवाल का जवाब और भी खतरनाक

करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi/UPSC Questions: दोस्तों देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) का अंतिम चरण कैंडिडेट का पर्सनैलिटी टेस्ट होता है। इसे आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) भी कहते हैं। इंटरव्यू में उम्मीदवारों को IAS सहित अन्य सेवाओं में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। UPSC Prelims Exam और UPSC Main Exam परीक्षा के बाद IAS साक्षात्कार की बारी आती है। जब कैंडिडेट्स की सोच, नजरिया और योग्यता जांचने के लिए इंटरव्यू लिया जाता है। ये काफी टफ होता है क्योंकि यहां किताबी सवाल नहीं बल्कि आपकी तर्कशक्ति और समझदारी परखी जाती है। ऐसे में यूपीएससी परीक्षा पास (UPSC Crack) करने के बाद IAS साक्षात्कार (IAS Interview) के लिए भी उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। आप समझिए कि इंटरव्यू में आपसे खाने-पीने को लेकर भी सवाल पूछे जा सकते हैं। ऐसा हुआ है जब कैंडिडेट्स से समाोसा खाने को पूछा गया, हलवाई की अंग्रेजी भी पूछी गई। क्या आप सोच सकते हैं इन सवालों के जवाब?  

 

इसलिए हम आपको कुछ रोचक आईएएस इंटरव्यू सवाल (IAS Interview Tricky Questions) बता रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 5:55 AM IST / Updated: Sep 19 2020, 11:37 AM IST
118
धरती से अगर 5 सेकंड के लिए ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू के इस सवाल का जवाब और भी खतरनाक

जवाब: लड़के ने 143 मतलब I love you कहा तो लड़की ने 25519 कहा जिसका मतलब है-

 25=y 
 5=e 
19=s 

यानी हां

218

जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है

318

जवाब: हर द्रव की सतह पर एक बल काम करता है जिसे पृष्ठ तनाव कहते हैं। ऐसे में जब पानी कहीं गिरता है या जमीन पर तो पानी पृथ्वी के गुरूत्वाकार्षण बल के कारण गोल आकार की बूंदो का रूप ले लेती हैं। 

418

जवाब: नाम

518

जवाब:  जलेबी के अंग्रेजी में कई नाम हैं जैसे- Funnel Cake, Rounded Sweet और syrup filled ring भी कहा जाता है।

618

उत्तर: T comes before U वर्णमाला 'टी' 'यू' से पहले आता है और इसलिए।

718

जवाब: दूध

818

जवाब: मिर्च कैप्सिसिन नामक एक कंपाउंड मिर्च की बीच वाली परत पर पाई जाती है कैप्सिसिन जीभ और त्वचा की नसों पर असर करती है। इससे जलन और गर्मी का एहसास होता है। 

 

ये आम जिंदगी से जुड़ा सवाल है खाने-पीने को लेकर, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग सोचते हैं मिर्च ही तीखी होती है जबकि ऐसा नहीं है। मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान की त्वचा पर विपरीत असर डालता है इसलिए ये हमें तीखी लगती है या जलने जैसा महसूस करवाती है।

918

जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।

1018

जवाब: गुलाब जामुन

1118

जवाब. बारिश, तूफान या हिमपात होने के लिए हमें पानी और किसी प्रकार का वातावरण चाहिए होता है। लेकिन चंद्रमा का कोई वायुमंडल नहीं है यहां का कोई मौसम ही नहीं है। यहां कोई तूफान नहीं आता है। 

1218

जवाब. दादा का एकमात्र पुत्र = पिता , पिता का पुत्र = भाई, अत: लड़का रीना का भाई है।

1318

जवाब: वॉटर बॉल्स

1418

जवाब: समोसा को इंग्लिश में Curry Puff Rissole कहते हैं।

1518

जवाब: गर्मी के मौसम में ज्यादातर ऐसा होता है कि दोपहर में लंच करने के बाद नींद आने लगती है। दरअसल खाना खाने के बाद कुछ समय के लिए शरीर में खून की मात्र कम हो जाती है। दूसरा  खाने की कुछ ऐसी चीजें होती हैं जो शरीर में आलस पैदा करती हैं। अगर आप लंच में दाल, पनीर , आलू, नमकीन खाते हैं तो नींद आने लगते हैं। इन्हें खाने से शरीर की नसों में खिंचाव नहीं हो पाता जिस वजह से नींद आती है।

1618

जवाब.  पीले कलर में चेहरे की डिटेल और चेहरे के भाव आंखों में साफ दिखाई देते हैं। पीला कलर खुशी को भी दर्शाता है इसलिए इमोजी पीले रंग के ज्यादा होते हैं। 

1718

जवाब: बहुत बड़े हाथ।

1818

जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे  बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos