करियर डेस्क. Hindi Diwas 2020 14 September: हिंदी दिवस (Hindi Diwas) हर साल 14 सितंबर (14 september) को मनाया जाता है। देश की राष्ट्र भाषा (National Language) हिंदी के प्रति इस दिन सम्मान भाव प्रकट करने के ध्येय से कई आयोजन किए जाते हैं। सरकारी व निजी कार्यालयों में इस दिन सारे संवाद हिंदी में किए जाने की कोशिशों के बीच, अभिव्यक्ति के तमाम मंचों पर गद्य एवं पद्य में हिंदी की बातें की जाती हैं। लेकिन आपके मन में सवाल उठता होगा कि हिंदी तो एक भाषा है। इसका कोई एक दिन कैसे हो सकता है। क्या इस दिन के पहले हिंदी का अस्तित्व नहीं था। ऐसे ही सारे सवालों एवं जिज्ञासाओं का हम यहां समाधान करने जा रहे हैं। जानिये हिंदी दिवस (Hindi Diwas) का अर्थ, इसका इतिहास (Hindi Diwas History), महत्व, हिंदी की चुनौतियां और भारत के अलावा किन देशों में हिंदी बोली जाती है?