करियर डेस्क. IAS Topper Dipankar Choudhary tips for UPSC Aspirants: अगले महीने 4 अक्टूबर को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims 2020) है। इस बार लाखों कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। कोरोना महामारी के कारण ये परीक्षा काफी लेट हो रही है। इसलिए हम कैंडिडेट्स को सफलता के राज बताने और यूपीएससी के खतरनाक टिप्स (UPSC Tips in hindi) लेकर हाजिर हैं। इस बार हम आपको साल 2019 में IAS बने दीपांकर चौधरी की स्ट्रेटजी और टिप्स बताएंगे। दीपाशकर ने साल 2019 में अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी सीएसई परीक्षा में 42वीं रैंक पायी है। हालांकि, इससे पहले के प्रयास में भी वे सेलेक्ट हुए थे और उनकी रैंक 166 आई थी। इस रैंक के अंतर्गत उन्हें आईपीएस सेवा एलॉट हुई थी, जिसे उन्होंने ज्वॉइन भी कर लिया था और यह अटेम्पट उन्होंने सेवा में रहते हुए ही दिया। अपने चौथे अटेम्पट में उन्होंने मनमाफिक सफलता हासिल की और इस बार आईएएस का पद पाने में सफल हुए।