बुकलिस्ट को लेकर नहीं हैं रिजिड
बुकलिस्ट के बारे में बात करते हुए दीपांकर एक साक्षात्कार में बताते हैं कि किताबों के चयन को लेकर कोई हार्ड एंड फास्ट रूल नहीं है, जिसको जो किताब अच्छी लगे, समझ आए वो चुन सकता है। यूपीएससी की प्रिपरेशन के लिए कुछ फेमस राइटर्स हैं जिनकी किताबें ही सामान्यतः कैंडिडेट चूज करते हैं तो आप अपनी सहूलियत के हिसाब से चयन कर सकते हैं।