करियर डेस्क. दोस्तों यूपीएससी की सक्सेज स्टोरी में आपने बहुत सी कहानियां सुनी होंगी। आज हम आपको एक चाय की दुकान पर काम करने वाले उस बच्चे की कहानी सुना रहे हैं जो आज अफसर है। चाय की दुकान पर गिलास उठाने वाले बच्चे गरीब परिवार के होते हैं। कुछ मजदूर होते हैं या कुछ टी-स्टॉल पर पिता का काम में हाथ बंटा रहे होते हैं। ऐसे ही चाय की दुकान पर एक लड़के ने अफसर बनने का ख्वाब देखा। न सिर्फ ख्वाब देखा बल्कि उसे पूरा कर आईएएस बनकर अपने पिता का नाम रोशन कर दिया। आइए जानते उत्तर प्रदेश के हिंमाशु गुप्ता के संघर्ष की कहानी...