करियर डेस्क: यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) सिविल सेवा परीक्षा में प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू होता है। इस चरण के बाद कैंडीडेट्स को सिविल सेवा में विभिन्न पदों के लिए चुना जाता है। IAS प्रीलिम्स और IAS मेंस की परीक्षा के बाद IAS साक्षात्कार होता है जिसे सोच कर कई कैंडीडेट्स नर्वस रहते हैं। कैंडीडेट इंटरव्यू में जाता है तो उससे ऐसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं कि उसका दिमाग घूम जाता है। ये सवाल काफी आसान होते हैं लेकिन तत्काल उसे समझने में कैंडीडेट के पसीने छूट जाते हैं। कई बार सिचुएशन देकर कैंडिडेट्स को फंसाया जाता है और उनके दिमाग की परीक्षा ली जाती है। UPSC पर्सनैलिटी टेस्ट में छात्रों के आत्मविश्वास बढाने के लिए हम कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं।