यशराज, खुद पर हंसते भी हैं कि जिन गानों, धुनों को बनाने उन्होंने दिन-रात मेहनत की, क्रिएटिवीट झोंक दी वो तो कभी न चल पाए और ये मिर्च मसाले वाले मीम्स वीडियो हिट हो गए। बहराल, तापसी पन्नू, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी जैसे सेलिब्रिटीज से मिलने वाले प्यार को वो अपने लिए कीमती मानते हैं और भविष्य में और अच्छा करने की बात कहते हैं। यशराज की इस सक्सेज के लिए यूट्यूब उन्हें सिल्वर अवॉर्ड दे चुका है।