Success Story: कैसे रातो-रात स्टार बन गया मामूली जिंगल लिखने वाला ये लड़का, तरक्की देख मां ने बांधा काला धागा

करियर डेस्क. Yashraj Mukhate Success Story: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला अब हर ट्रेंड, ट्वीट फनी मीम्स न बनकर गाना बन जाता है। इस क्रिएटिव और दमदार अंदाज का पूरा क्रेडिट जाता है कंटेट क्रिएटर और म्यूजिशियन यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) को। मुखाते एक इंडियन म्यूजिक कंपोजर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं। उन्हें अपने वायरल पैरोडिकल वीडियो के लिए जाना जाता है। पिछले साल अगस्त में यशराज ने जब मशहूर टीवी शो Saath Nibhaana Saathiya में दिखाए गए एक दृश्य में रैप बीट्स सेट किया था, उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद से वह हर वायरल वीडियो पर अपनी पैरोडी बनाते हैं जिसे उनके फैंस ही नहीं सेलेब्रिटी भी खूब पसंद करते हैं। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ यशराज ने अपने एक आम इंसान से सोशल मीडिया स्टार बनने की कहानी साझा की है। उन्होंने बताया म्यूजिक से उनका प्यार 3 साल की उम्र से है। कभी बेसमेंट में बैठकर विज्ञापन कंपनियों के लिए जिंगल लिखने वाले मुखाते आज बॉलीवुड सिंगर विशाल भारद्वाज तक के साथ काम कर चुके हैं। आइए जानते हैं उनकी सक्सेज स्टोरी- 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2021 3:38 PM
113
Success Story: कैसे रातो-रात स्टार बन गया मामूली जिंगल लिखने वाला ये लड़का, तरक्की देख मां ने बांधा काला धागा

25 साल के यशराज इंजीनियर हैं और औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के रहने वाले हैं। वह म्यूजिक को नए तरीके से पेश करने की कोशिश करते हैं। अगस्त 2020 में वह उस समय सुर्खियो में आए थे जब उन्होंने 'साथ निभाना साथिया' के 'रसोड़े में कौन था' डायलॉग को बीट्स के साथ पेश किया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।

213

डबमैश, शॉर्ट लिंपसिंक वीडियो बनाने कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने इसे हाथों-हाथ लिया और जबरदस्त आइडियाज के साथ वीडियो के कई वैरिएशन वायरल होने लगे। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी इस पैरोडी सॉन्ग पर वीडियो बनाते-परफॉर्म करते दिखे। इस वीडियो से यशराज मानों रातो-रात स्टार बन गए। 

313

यशराज ने humans of bombay पर अपनी कहानी बताई है कि कैसे जब वो 3 साल के थे तो उनके आई-बाबा ने उन्हें एक म्यूजिकल कीबोर्ड लाकर दिया था। उस कीबोर्ड को मुखाते घर-बाहर हर जगह साथ लेकर घूमते थे। यहीं से उनका संगीतप्रेम जागा था।

413

बड़े होकर उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की लेकिन म्यूजिक भी करते रहे। उन्होंने यूट्यूब के जरिए ही संगीत बनाना, धुन बुनना और बहुत से इंस्ट्रूमेंन्टस बजाना सीखा। वो अपने यूट्यूब चैनल पर धुन और गाने बनाकर अपलोड करते थे। इससे उन्हें जिंगल आदि बनाने का काम मिलने लगा।

513

इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ उन्होंने घर के बेसमेन्ट (ग्राउंड फ्लोर) पर जिंगल बनाने लगे। इससे उन्हें कभी आमदनी होती कभी नहीं भी। इसी वजह से वो अपने आई-बाबा को नहीं बता पाते थे कि वो क्या काम करते हैं। इस तरह से उन्होंने सैकड़ों वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर डाले लेकिन कुछ खास रेस्पॉन्स नहीं मिला। वो 10 हजार फॉलोवर्स जुटाने के जद्दोहद में लगे रहे। एक दिन मुखाते ने सोशल मीडिया पर वायरल डेली सोप सीरियल का एक डायलॉग सुना। ये फेसबुक, ट्विटर सभी जगह वायरल हो रहा था तो मुखाते ने इसे गाने की फॉर्म में बनाकर अपलोड कर दिया।  ये गाना था रसोड़े में कौन था ?

613

यशराज ने मशहूर टीवी शो Saath Nibhaana Saathiya में दिखाए इस सीन के डायलॉग्स को रैप बीट्स सेट किया और चैनल पर अपलोड करके फोन स्विच ऑफि करके सो गए। अगले दिन उनका फोन गनगनाने लगा। सैकड़ों लोगों के मैसेज कॉल्स और सेलिब्रिटीज के मैसेज तक मुखाते को मिले। दर्शकों ने इस गाने को ताबड़तोड़ पसंद किया।

 

713

'रसोड़े में कौन था' पैरोडी इतनी फेमस हो गई कि शिल्पा शेट्टी, स्मृति ईरानी, बादशाह यहां तक कि खुद कोकिलाबेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रूपल पटेल ने भी मुखाते की जमकर तारीख की। रसोड़े में कौन था गाने ने यशराज को नई पहचान दी। वो इतने फेमस हो गए कि हर न्यूज साइट पर उनका वीडियो नजर आ रहा था। वीडियो किसने बनाया का सावल उठा तो उनपर कहानियां बनने लगी। सेलिब्रिटीज ने मुखाते के यूनिक आइडिया की तारीफ की। उन्हें कई टीवी शो में बुलाया गया और संगीतकार विशाल भारद्वाज ने उनके साथ गाना भी रिकॉर्ड किया। मुखाते के लिए ये सपना सच होने जैसा था।

813

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुखाते ने अपने आई-बाबा को अपना काम दिखाया। सेलिब्रिटीज के मैसेज दिखाए। दुनियाभर में मिल रही वाहवाही और प्यार को दिखाया। यशराज की मां ने बेटे को नजर से बचाने काला धागा बांध दिया। इस तरह उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आ गई और उन्होंने ताबड़तोड़ कई पैरोडी गाने बना डाले जिसे लोग आज भी पसंद कर रहे हैं।

913

रसोड़े वीडियो के साथ यशराज ने बिगिनी शूट डॉयलाग पर भी एक मजेदार वीडियो बनाया था। यह एक शो में बोला गया शब्द था जिसका लोगों ने जमकर मजाक उड़ाया। एक एक्ट्रेस इंटरव्यू में खराब अंग्रेजी बोल रही थी। उसके मीम्स वायरल हुए और फिर यशराज ने इसे गाना बनाकर लोगों को और चटखारे लेने के लिए जायका बढ़ा दिया।

1013

बिगिनी शूट के बाद यशराज ने सुपरहिट पैरोडी सॉन्ग त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता, कुत्ता दिया। दिसंबर 2020 में यशराज ने पंजाबी सिंगर और टीवी स्टार शहनाज गिल के एक वायरल वीडियो पर पैरोडी बनाई थी। बिग बॉस एक एपिसोड में शहनाज गुस्से में कहती  कि, 'मेरी कोई फीलिंग नहीं है, त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता।' शहनाज की ये लाइन भी फैंस को खूब पसंद आई और इस वायरल कंटेंट को यशराज ने अपने अंदाज में गाना बनाया तो धमाकेदार वीडियो बनते गए। सोशल मीडिया पर छोटी-छोटी डांस वीडियो बनाने लोगों ने इसे और इंट्रेस्टिंग बना दिया।

1113

हाल में यशराज का पॉवरी हो रही वीडियो भी बहुत वायरल हुआ है। पाकिस्तानी इंफ्लुएंसर दनानीर मुबीन (Dananeer Mobeen) ने इंटरनेट पर अजीब अंदाज में पार्टी बोला था। ये डॉयलॉग सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाने के अंदाज में काफी वायरल हुआ। इसके बाद यशराज ने भी इस पर अपना पैरोडी वीडियो बना दिया और यह भी वायरल हो गया। उन्होंने 'पावरी होरी है' वीडियो को लोकप्रियता के नए मुकाम पर पहुंचाया कि पाकिस्तान और हिंदुस्तान को लोग इसमें आनंद लेने में एक हो गए। वीडियो पोस्ट करने के बाद कुछ ही घंटों में इसके व्यूज 2 मिलियन व्यूज से ज्यादा क्रॉस हो गए।

1213

यशराज अब सोशल मीडिया वायरल मीम्स के सरताज बन गए हैं। अब दुनिया भर में कुछ भी वायरल हो लोग यशराज की तरफ सॉन्ग पैरोडी कब आएगी की नजर से देखने लगते हैं। यशराज के लिए इतनी पॉप्युलैरिटी अभी भी एक सपने जैसा है। लोगों को राखी सावंत का बिग बॉस मेरी बोतल स्विमिंग पूल में किसने फेंकी वाला वीडियो भी काफी पसंद आया थ।

1313

यशराज, खुद पर हंसते भी हैं कि जिन गानों, धुनों को बनाने उन्होंने दिन-रात मेहनत की, क्रिएटिवीट झोंक दी वो तो कभी न चल पाए और ये मिर्च मसाले वाले मीम्स वीडियो हिट हो गए। बहराल, तापसी पन्नू, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी जैसे सेलिब्रिटीज से मिलने वाले प्यार को वो अपने लिए कीमती मानते हैं और भविष्य में और अच्छा करने की बात कहते हैं। यशराज की इस सक्सेज के लिए यूट्यूब उन्हें सिल्वर अवॉर्ड दे चुका है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos