इस समय पर कई बार मेंटल सेचुरेशन आने लगता है पर ऐसी स्थिति से निकलने की कोशिश करिए। ऐसे रिश्तेदारों से और पड़ोसियों से दूर रहिए जो आपको डिमोटिवेट करें। कोई कुछ भी कहे पर अपनी निगाहें लक्ष्य पर ही रखिए।
सेलेक्टेड स्टडी मैटेरियल चुनिए और अंत तक उसी से स्टिक रहिए। रिवीज़न खूब करिए, मॉक पेपर्स सॉल्व करिए और ऐस्से का जमकर अभ्यास करिए। अगर एक प्रॉपर स्ट्रेटजी के साथ तैयारी करेंगे तो भले देर से सही पर सफलता निश्चित मिलेगी।
(सभी तस्वीरें अरूण राज की फेसबुक वॉल से ली गई हैं।)