करियर डेस्क. IAS Success Story Of Arun Raj: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) के लिए आमतौर पर यह माना जाता है कि यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसके साथ दूसरी परीक्षा की तैयारी करना या नौकरी करना खासा मुश्किल होता है। UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) के लिए हर साल लगभग 10 लाख आवेदन किए जाते हैं। जिसमें से लगभग 1 हजार सेलेक्ट होते हैं। देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में शुमार इस एग्जाम को क्लीयर करने वाली हर हस्ती की अपनी एक कहानी है। पर कुछ ऐसे भी योद्धा होते हैं जो नौकरी, पढ़ाई के साथ-साथ इसे पास कर लेते हैं। कुछ तो पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक (UPSC Crack) करके इतिहास रच देते हैं।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम आपको क्लास के टॉपर और मात्र 22 साल की उम्र में अफसर बनने वाले अरूण राज की सफलता की कहानी सुना रहे हैं-