करियर डेस्क. IAS Interview Tough Questions In Hindi: देश में IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। ये तीसरा चरण यानि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। इसलिए हम आपको करंट अफयेर्स (Current Affairs Question) से लेकर पहेली जैसे सवाल बता रहे हैं। इन सवालों के जवाब सोच आप हर सरकारी नौकरी वाले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं।