करियर डेस्क. IAS Abhishek Sharma Success Story: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवार के एक छोटे से गांव के रहने वाले अभिषेक सही मायने में उन बच्चों का उदाहरण हैं जो टाट और स्लेट वाले स्कूलों में पढ़े होते हैं। अभिषेक शर्मा (IAS Abhishek Sharma) की स्कूलिंग ऐसी ही स्कूल से हुयी जहां दीवारों की ईंटें दिखती थीं, छत पर टीन थी और ज़मीन पर टाट बिछाकर बच्चों को पढ़ाया जाता था। अभिषेक की मां वहां के एसडीएम ऑफिस (SDM Office) में क्लर्क थीं। अभिषेक कई बार उनसे मिलने जाते थे तो ऑफिसर्स के काम करने का तरीका देखकर काफी प्रभावित होते थे। उनकी मां भी चाहती थीं कि वे बड़े होकर प्रशासनिक सेवा में जाएं. यही वो समय था जब अभिषेक के मन में सिविल सर्विसेस (Civil Services) में जाने का बीज पड़ा। अभिषेक के गांव में न सुविधाएं थीं न इस परीक्षा के संबंध में खास जानकारी पर बाल मन तय कर चुका था कि बड़े होकर अफसर ही बनना है।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Stories) हम आपको अभिषेक के एक मामूली इंसान से अफसर बनने तक का सफर और संघर्ष बता रहे हैं-