करियर डेस्क. IAS Success Story Of UPSC Topper 2018 Lakshya Singhal: जब बात यूपीएससी की होती है और इसमें पास कैंडिडेट्स का बैकग्राउंड उठाकर देखो तो अक्सर ऐसा होता है कि वे या तो हमेशा से टॉपर रहे होते हैं या और भी बहुत से कांपटीटिव एग्जाम्स में अपना झंडा गाड़ चुके होते हैं। लेकिन दिल्ली के रहने वाले लक्ष्य सिंघल इस मामले में बिल्कुल अलग थे। उन्होंने बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग ज्वॉइन करने के लिए जितनी भी परीक्षाएं दी जैसे एआईईईई, जेईई वगैरह, वे किसी में सेलेक्ट नहीं हुए। उन्होंने दिल्ली की एक स्टेट यूनिवर्सिटी में एडमीशन ले लिया। उनके लगातार फेल होने से उनके परिवार का भरोसा उन पर से उठ गया था लेकिन लक्ष्य ने न केवल इस भरोसे को फिर से जीता बल्कि क्लास दस में देखा सिविल सर्वेंट बनने का अपना सपना भी पूरा किया।
आईएएस सक्सेज स्टोरी में हम आपको आज एक ऐसे फेलियर लड़के की कहानी सुना रहे हैं जिसने पूरे खानदान में पहला अफसर बनकर इतिहास बना दिया-