दूसरे प्रयास में पायी सफलता –
लक्ष्य ने अपनी पिछली गलतियों से सबक लिया और उन्हें आगे कभी नहीं दोहराया। इसका फल भी उन्हें जल्दी ही मिल गया जब दूसरे प्रयास में साल 2018 में लक्ष्य ने 38वीं रैंक के साथ परीक्षा पास कर ली। अपनी तैयारी के टिप्स देते हुए लक्ष्य कहते हैं कि हर किसी की कंपीटेंसी अलग होती है। किसी को किसी से कंपेयर नहीं कर सकते इसलिए अपने लिए प्लानिंग अपने हिसाब से करें। लक्ष्य शुरू में दस से बारह घंटे पढ़ते थे जो धीरे-धीरे छ से आठ घंटे में बदला। हालांकि उनका कहना है कि कंसीसटेंसी इस परीक्षा में पास होने के लिए बहुत जरूरी है। जितना भी पढ़ो रोज़ पढ़ो।
उन्होंने अपनी तैयारी के तीन साल में कभी कोई पार्टी, फंक्शन अटैंड नही किए क्योंकि वे मानते थे कि एक बार रिदम टूट जाती है या टारगेट एचीव नहीं होता तो अगली बार बहुत समय लग जाता है उसे सेट करते। इसलिए उन्होंने इन सालों में केवल पढ़ाई पर फोकस किया। लक्ष्य कहते हैं कि जो समय आप तैयारी में देते हैं, उसे इनवेस्टमेंट मानें और मन लगाकर पढ़ाई करें। हां साथ में बैकअप प्लान तैयार रखें तो बेहतर है क्योंकि इस परीक्षा में सफलता की कोई गारंटी नहीं, लेकिन जो अपने जीवन का लक्ष्य यूपीएससी बना लेते हैं उन्हें उनका सपना पाने से कोई रोक भी नहीं सकता।