जब सादे कपड़ों के अफसर को वर्दी देती है सलामी-
एक प्रोटोकॉल में यह भी वर्णित है की यदि IPS, IAS के साथ मीटिंग में जाता है तो उसे IAS को salute करना होगा। किंतु ऐसा तभी होगा जब IPS अपनी full यूनिफार्म में हो, यदि IPS ने अपनी Cap नहीं पहनी है तो वह IAS को Salute करने के लिए बाध्य नहीं है। इसलिए ऐसा प्राय: देखा गया है की IAS से meeting के दौरान IPS Officers अपनी cap नहीं पहनते हैं।
कुछ राज्यों ने अपने कुछ शहरों में commissionerate system लागू किया है। इस सिस्टम में पुलिस ऑफिसर्स के पास ज्यादा अधिकार होते है किंतु फिर भी एक IAS की तुलना में यह कम ही हैं।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)