करियर डेस्क: IAS Success Story Of IAS Surabhi Gautam: दोस्तों, देश में सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा (Most toughest Exam UPSC) यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2020 Update) हर साल लाखों बच्चे अटेम्पट करते हैं। कैंडिडेट्स सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) पास करके आईएएस अधिकारी (IAS Officer) बनने का सपना देखते हैं। पर हिंदी मीडिययम से सेलेक्ट होने वाले बच्चों की संख्या कम होती है। पर एक लड़की ने न सिर्फ परीक्षा पास की बल्कि टॉप करके इतिहास रच दिया। यूपीएससी (UPSC) के इतिहास में किसी लड़के के इतने नंबर नहीं हैं जितने इकलौती इस लड़की के हैं। उसने इस एग्जाम से पहले गेट, इसरो, सेल, एमपीपीएससी सभी एग्जाम भी पहली बार में क्रैक कर डाले थे। मध्य प्रदेश (MP) के एक छोटे से गांव आने वाली लड़की ने अफसर बन गांव का नाम रोशन कर दिया। इस गांव की कुल आबादी हजार नहीं थी पर सुरिभि गौतम (IAS Surabhi Gautam) ने इसे पहचान दिला दी।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम आपको इस लेडी अफसर की सफलता की बेमिसाल कहानी सुना रहे हैं-