करियर डेस्क. CBSE 12th Toppers: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजूकेशन (CBSE) के 12वीं का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इस साल 12वीं की परीक्षा में 92.15% लड़कियों ने सफलता हासिल की है जबकि 86.19% लड़के पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले लड़कों के पास प्रतिशत बेहतर रहा है। पिछले सल 79.40 प्रतिशत लड़के ही पास हो सके थे। इस साल का कुल रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है। इसके साथ ही एक ऐसी छात्रा भी सामने आई है जिसके हर सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर आए हैं। कोई ऐसा विषय नहीं है जिसमें उसने शतक नहीं लगाया है। संस्कृत और अर्थशास्त्र जैसे विषय में भी ये लड़की टॉप कर आई है। लखनऊ की दिव्यांशी जैन (Divyanshi Jain) का शत प्रतिशत प्रदर्शन रहा। दिव्यांशी जैन ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए। दिव्यांशी के शोध के क्षेत्र में जाना चाहती हैं।
आइए देखते दिव्यांशी के अलावा दूसरे टॉपर्स की भी कहानी-