करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षाएं शुरू हो गई। इसमें निबंध लेखन का पेपर हो चुका है जिसे देख अधिकतर कैंडिडेट्स के होश उड़ गए थे क्योंकि पेपर काफी Tough यानि मुश्किल आया था। बच्चों को सवाल समझ भी नहीं आए। यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) अब समझ गए होंगे कि इस परीक्षा को पार करना कितना कठिन है। दोस्तों लिखित परीक्षा की तरह यूपीएससी इंटरव्यू की भी तैयारी तैयारी करते रहें। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview)) में IQ और काबिलियत परखने कैंडिडेट से हटकर सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल इतने मुश्किल होते हैं कि कैंडिडे्ट समझ भी नहीं पाता है। उससे सिचुएशन बेस्ड या पहेली जैसे सवाल पूछे जाते हैं। यहां हम आपको IAS इंटरव्यू के कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं, इनके जवाब आप भी सोच सकते हैं। ये सवाल आपको जनरल नॉलेज, (GK Questions) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs Questions) में काम आएंगे