करियर डेस्क. IAS Interview Question: दोस्तों, यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है। इस बार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) अक्टूबर में होना है। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसका इंटरव्यू भी बड़ा मुश्किल माना जाता है। आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) गली-नुक्कड़ से लेकर चाय की चौपाटियों तक पर चर्चा में रहते हैं। उम्मीदवारों का आईक्यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्छे-अच्छे मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है।
तो आइये जानते हैं आईएएस परीक्षा के दो चरणों में पूछे गए मजेदार और सिर घुमा देने वाले सवाल-