IQ चेक करने पूछे जाते हैं IAS इंटरव्यू में ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, बिना गुणा-भाग किए लॉजिक से मिलेगी सफलता

करियर डेस्क. IAS Interview Question: दोस्तों, यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक होती है। इस बार यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) अक्टूबर में होना है। लिखित परीक्षा के साथ-साथ इसका इंटरव्‍यू भी बड़ा मुश्‍किल माना जाता है। आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Questions) गली-नुक्कड़ से लेकर चाय की चौपाटियों तक पर चर्चा में रहते हैं। उम्‍मीदवारों का आईक्‍यू चेक करने के लिए कई बार ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं तो कई बार धैर्य परखने के  लिए बड़े उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं, जिनको सुनकर कई बार अच्‍छे-अच्‍छे  मेधावियों की भी बोलती बंद हो जाती है। इंटरव्यू सबसे अहम् पड़ाव होता है IQ लेवल और काबिलियत परखने का जिससे सही कैंडिडेट का चुनाव उसकी प्रतिभा और जवाबों को मद्देनज़र रखकर किया जाता है।

 

तो आइये जानते हैं आईएएस परीक्षा के दो चरणों में पूछे गए मजेदार और सिर घुमा देने वाले सवाल- 

Kalpana Shital | Published : Jul 5, 2020 7:55 AM IST / Updated: Jul 05 2020, 04:45 PM IST

115
IQ चेक करने पूछे जाते हैं IAS इंटरव्यू में ऐसे अजीबो-गरीब सवाल, बिना गुणा-भाग किए लॉजिक से मिलेगी सफलता

जवाब:  अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही उठेगा कि दूर तलक पटरी को छूकर किसी को करंट लग सकता है?

 

लेकिन ऐसा नहीं है करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा। हालांकि जहां करंट छोड़ा गया है वहां मौजूद लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

215

जवाब- चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है लेकिन इसे सुनार नहीं बेचता है। यह भी एक ट्रिकी प्रश्न है इसमें आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत होती है।

315

जवाब: नील आर्मस्ट्रांग ने चन्द्रमा पर अपना बायां पैर पहले रखा था उस समय उनका दिल 1 मिनट में 156 बार धड़क रहा था।
 

415

जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा।

515

जवाब- पासवर्ड (password) को हिंदी में "कूट शब्द" कहते हैं।

615

जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।

715

जवाब- Z के कुल 9 बच्‍चे हैं।

815

जवाब- माइकल 

915

जवाब: विधवा का रूप। 

1015

जवाब:  W/L( Wistle board) का मतलब हार्न बजाना से है, जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां हार्न बजाना होता है।

1115

जवाब- Wrong

1215

जवाब: वो बच्‍चा 1947 से पहले पैदा हुआ था, उस वक्‍त लाहौर नहीं बसा था इसलिए  वो भारतीय ही होगा।

1315

जवाब- 22+2/2

1415

जवाब- मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है।

1515

जवाब: पुलिस आग नहीं बुझाती इसके लिए फायर ब्रिगेड को बुलाना चाहिए। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos