करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: कोरोनावायरस के मद्देनजर UPSC 2020 Exam Update को लेकर नई खबर सामने आई है। यूपीएससी (UPSC) ने 4 अक्टूबर को होने वाले सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम (UPSC Civil Service Prelims Exam 2020) के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने का मौका दिया है। यानी उम्मीदवार अब अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं। सिविल सर्विस में सेलेक्ट होने के लिए इंटरव्यू काफी अहम होता है। इंटरव्यू सिविल सेवा में नियुक्ति के लिए सेलेक्शन का अंतिम चरण होता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसिस परीक्षा (Civil Services Exam) में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं।
पर्सनैलिटी टेस्ट में आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है ताकि आपकी सोच, तर्कशक्ति और मिजाज को परखा जा सके। इन सवालों को सुनकर अच्छे-अच्छों का भी सिर घूम सकता है। कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा।
हम आपको आईएएस इंटरव्यू कुछ टफ-ट्रिकी सवाल (IAS Interview Tricky Questions In Hindi) बता रहे हैं -