जवाब. इंटरव्यू में IAS अधिकारी की नेहा बनर्जी से पूछा गया था। उनसे ट्रिकी क्वेश्चन के तौर पर पूछा गया था कि साइंस या रिलीजन में कौन बड़ा है? इसके जवाब में नेहा ने दोनों को अलग-अलग फील्ड कहा तो इंटरव्यूअर ने कहा कि साइंस लॉजिक पर आधारित है और रिलीजन आपके फेथ से जुड़ा है, आप किसे बड़ा मानती हैं?
नेहा ने इसके जवाब में कहा कि दोनों का अलग अलग रोल है, दोनों को मिक्स क्यों किया जाए। दोनों अलग अलग दिशाएं देती हैं। साइंस हमें अलग तरह से आगे ले जाता है और धर्म हमें अलग तरह से ताकत देता है। इस जवाब को पैनल में बैठे अधिकारियों ने पसंद किया था।