करियर डेस्क. दोस्तों, हम सभी ने बिहार के 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी की कहानी तो सुनी ही है। उन्होंने कैसे हाथों में हथौड़ा और छेनी लेकर पूरा पहाड़ काट डाला था। ऐसे ही एक और वॉटर मैन की प्रेरणा भरी कहानी सामने आई है। यह कहानी केरल के कासरगोड के रहने वाले 67 वर्षीय कुंजंबु की है जिन्होंने 14 साल की उम्र में सुरंग खोदना शुरू किया था। देश में अब बहुत कम ऐसे लोग हैं जो पानी वाली सुरंग खोदने में माहिर हैं। कुंजंबु का दावा है कि वह अब तक 1000 सुरंगें खोदकर पानी निकाल चुके हैं। जिसके फलस्वरूप आज गांव के लोगों को पानी के लिए बोरवेल पर कोई निर्भरता नहीं है। कुंजंबु के जोश और जुनून की ये कहानी आपको हैरान कर देगी और आप उन्हें सैल्यूट किए बिना नहीं रह पाएंगे-