IAS इंटरव्यू के ये 11 सवाल सुनकर कान हो जाएंगे सुर्ख लाल, कड़क जवाब दे कैंडिडेट ने लपक ली सरकारी नौकरी

नई दिल्ली.  IAS Interview Questions: दोस्तों सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam 2020) की तैयारी कर रहे हैं, तो अब यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (UPSC Prelims Exam 2020) में बहुत ज्यादा वक्त नहीं है। यह एग्जाम 4 अक्टूबर, 2020 को होनी है। अगर इसकी स्मार्ट तैयारी करना चाहते हैं और अपनी अब तक की तैयारी को जांचना चाहते हैं तो यूपीसएसी एग्जाम और इंटरव्यू के सवालों को देख लें। एग्जाम के साथ नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। अगर आप भी आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते हैं तो जानते ही होंगे कि कितने टफ एग्जाम का सामना करना होता है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते हैं कि कैंडिडेट का दिमाग चकरा जाता है। इंटरव्यू में पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए ट्रिकी सवाल घुमा-फिराकर पूछे गए होते हैं लेकिन जवाब तक पहुंचने में लोग सोचते रह जाते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions by Candidates) में पूछे गये हैं। ये खुद यूपीसएसी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates Questions) ने साझा किए हैं।

 

तो खुद को चेक कीजिए और जानिए आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवाल और कैंडेडेट्स के मजेदार जवाब- 

Asianet News Hindi | Published : Jun 15, 2020 6:00 AM IST / Updated: Aug 26 2020, 12:41 PM IST
111
IAS इंटरव्यू के ये 11 सवाल सुनकर कान हो जाएंगे सुर्ख लाल, कड़क जवाब दे कैंडिडेट ने लपक ली सरकारी नौकरी

जवाब: 22 बकरियां होंगी। 

211

जवाब:  कैंडिडेट ने इंटरव्यू में कहा- 'मुझे इसका सही उत्तर नहीं पता, फिर भी मैंने थोड़ा अंदाजा लगाया। मैंने इसके एक-दो उदाहरण दिए थे। मैंने उत्तर में सेवानिवृत आईपीएस ऑफिसर जूलियो रिबेरो की किताब 'Bullet For Bullet: My Life As a Police Officer' का जिक्र किया। जैसे लोहा लोहे का काटता है। तो उन्होंने मुझसे कहा कि यह सब तो ठीक है लेकिन Fighting Fire by Fire का सही उत्तर क्या है? तो फिर इंटरव्यू बोर्ड ने उत्तर बताया कि जैसे फॉरेस्ट फायर होता है, उसमें जंगल की आग को रोकने के लिए जंगल का एक हिस्सा जला देते हैं।  

311

यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई। 

 

जवाब: होंठ

411

जवाब: भालू का रंग सफेद होगा क्योंकि वो उत्तरी ध्रुव में पाया जाता है।

511

जवाब: मधुमक्खी 

611

जवाब: इस सवाल का जवाब देने में अच्छे मात खा जाते हैं। इसका सही जवाब है, खामोशी। 

711

जवाब: कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपी से पढ़ रहा है, यह लिपि अंधेरे में भी पढ़ी जा सकती है क्योंकि इसके लिए उंगलियों का इस्तेमाल किया जाता है। 

811

जवाब: गुलाब जामुन

911

जवाब: शराब का नशा ऐसा होता है जो बिना सीढ़ी के चढ़ता और उतर जाता है।

1011

जवाब. इसके दो कारण हो सकते हैं पहला कि तीन बच्चे एक साथ हुए तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा। ऐसे वो जुड़वा नहीं कहे जाएंगे।

 

दूसरा कारण ये हो सकता है कि,  उनकी लड़कों की शक्लें न मिलती-जुलती हों। जुड़वा उनको कहा जाता है जिनकी शक्ल सेमपुसे में रहती है या नहीं अगर एक आकर चला गया और दूसरा आए तो लोग पहचान नहीं पाएंगे कि वही है या दूसरा जैसे सीता और गीता राम और श्याम उनको जुड़वा कहते हैं ऐसे सेम टू सेम कॉपी टू कॉपी लेकिन बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्म लेते लेकिन उनकी शक्ल अलग-अलग होती फिर भी वो जुड़वा कहलाते हैं।

1111

जवाब: शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता है वहीं सबसे गर्म रहता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos