जवाब. इसके दो कारण हो सकते हैं पहला कि तीन बच्चे एक साथ हुए तीसरी लड़की हुई हो जिसके कारण उन्हें उन्हें ट्रिपलेक्स कहा जाएगा। ऐसे वो जुड़वा नहीं कहे जाएंगे।
दूसरा कारण ये हो सकता है कि, उनकी लड़कों की शक्लें न मिलती-जुलती हों। जुड़वा उनको कहा जाता है जिनकी शक्ल सेमपुसे में रहती है या नहीं अगर एक आकर चला गया और दूसरा आए तो लोग पहचान नहीं पाएंगे कि वही है या दूसरा जैसे सीता और गीता राम और श्याम उनको जुड़वा कहते हैं ऐसे सेम टू सेम कॉपी टू कॉपी लेकिन बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जो जन्म लेते लेकिन उनकी शक्ल अलग-अलग होती फिर भी वो जुड़वा कहलाते हैं।