IAS इंटरव्यू के इन 10 सवालों को सुन दिमाग बन जाएगा लट्टू, सिर्फ 'चतुर' ही दे सकेंगे फटाक से जवाब

Published : Jun 12, 2020, 11:33 AM ISTUpdated : Jun 12, 2020, 01:38 PM IST

नई दिल्ली.  IAS Interview Question In Hindi: संघ सेवा आयोग (UPSC) की सिविल परीक्षा में ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोगों को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कई बार कुछ-कुछ सवाल ऐसे होते हैं जिनका जवाब हम बिना सोचे-समझे दे तो देते हैं, लेकिन उनका जवाब कुछ और ही होता है। वहीं कुछ ऐसे भी सवाल होते हैं, जिनका जवाब देने के लिए सारी पढ़ाई-लिखाई भी काम नहीं आती क्योंकि काम आता है तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तेज़ दिमाग़। और जवाब देने की ऐसी क्षमता कम लोगों में ही पाई जाती है। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवाल लेकर आये हैं और हम ये अच्छे से जानते हैं कि आप तो बहुत बुद्धिमान हैं और आप इन सवालों के जवाब फटाक से दे देंगे। इन सवालों के जवाब एक रहस्यमयी पहेली बन जाते हैं, जो इंटरनेट पर वायरल होने लगते हैं।     आइए जानते हैं IAS इंटरव्यू में पूछे गए 10 सवालों के बारे में, जिन्होंने अच्छे-अच्छे लोगों के दिमाग का दही कर दिया है- 

PREV
110
IAS इंटरव्यू के इन 10 सवालों को सुन दिमाग बन जाएगा लट्टू, सिर्फ 'चतुर' ही दे सकेंगे फटाक से जवाब

जवाब:  जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं

210

जवाब: मूत्राशय में, मनुष्य के यूरिन में करीब 10 प्रतिशत तेजाब पाया जाता है। 

310

जवाब: मक्खियां अपने हाथों को मसलकर साफ करती रहती हैं, उन्हें अपने अंगों को साफ रखना होता है ताकि वे भोजन और अपने साथी खोजने और शिकारियों से बचने के लिए तुरंत उड़ान भर सकें। 

410

जवाब: शिलातौल या ध्रुव स्वर्ण

510

जवाब: शिव‌ ने, संसार को हलाहल विष से त्राण देने के लिए उसे पी लिया था परन्तु गले से नीचे नहीं उतरने दिया था। ... इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि शिव भांग, गांजा या धतूरा खाते पीते थे। शिव पुराण सहित किसी भी ग्रंथ में ऐसा नहीं लिखा है कि भगवान शिव या शंकर भांग, गांजा आदि का सेवन करते थे। बहुत से लोगों ने भगवान शिव के ऐसे भी चित्र बना लिए हैं जिसमें वे चिलम गांजा पीते दर्शाए जाते हैं। 

610

जवाब: अपराधी को फांसी पर लटकने के बाद अपराधी को कम से कम एक और अधिकतम दो घंटे तक लटका कर रखा जाता है। 2 घंटे के बाद डॉक्टर वहां आते हैं और शव चेक करते हैं। मेडिकल टीम उन्हें मृत घोषित करते हैं। इसके बाद उनका पोस्टमॉर्टम किया जाता है।

710

जवाब: सबसे ज्यादा डबल रोल अमिताभ बच्चन ने किए हैं। महानायक अमिताभ बच्चन ने अब तक 11 से ज्यादा फिल्मों में दो या दो से अधिक रोल किए हैं।

810

जवाब: Electric Eel एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लम्बी होती है और 600 से 700 वोल्ट का करंट मार सकती है।  

910

जवाब:  नासा के मुताबिक अंतरिक्ष डरावनी आवाजें आती हैं। इसके सबूत के तौर पर करीब 22 ऑडियो टेप जारी किए गए थे। नासा के वैन एलेन प्रोब्सेज पर EMFISIS के जरिए ये आवाजें आसानी से सुनाई दी जा सकती हैं।

1010

जवाब: भालू

Recommended Stories