नई दिल्ली. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसिस परीक्षा (Civil Services Exam) में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। IAS अफसर बनने के लिए लिखित परीक्षाएं पास करने के बाद इंटरव्यू को पार करना बेहद जरूरी होता है। पर्सनैटिलीट टेस्ट में आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है ताकि आपकी सोच, तर्कशक्ति और मिजाज को परखा जा सके। यूपीसएसी इंटरव्यू में काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन कई सवाल ऐसे भी होते हैं जो ‘जरा हटके’ होते हैं। यह सवाल भले ही ‘जरा हटके’ लगें लेकिन उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इन्हीं सवालों के आधार पर होता है। इन सवालों को सुनकर अच्छे-अच्छों का भी सिर घूम सकता है। कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा।
तो चलिए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे ही कुछ ‘जरा हटके’ सवाल-