नई दिल्ली. दोस्तों, जब हम स्कूल जाते हैं तो देखते हैं कि बहुत से बच्चे हमेशा क्लास में पीछे बैठते हैं। ये बैक बेंचर्स कहलाते हैं। शिक्षक भी इनको कम आंकते हैं लेकिन ये औसत दर्जे के स्टूडेंट कई बार इतिहास पलट देते हैं। आज हम आपको सक्सेस स्टोरी में एक ऐसे यूपीएससी क्रैकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक औसत दर्जे का छात्र था। उसे पढ़ने लिखने में कोई रूचि नहीं थी, यूं वो खुद बताता है कि कभी उसका पढ़ाई में मन लगा ही नहीं। पर कैसे आज वो IAS अफसर की कुर्सी पर बैठा है? एक एवरेज स्टूडेंट ने कोई छोटी मोटी सरकारी नौकरी नहीं सिविल सर्विस वाली प्रतिष्ठित नौकरी कैसे हासिल की?
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आज हम आपके इस नालायक छात्र कहे जाने वाले अफसर की कहानी सुनाएंगे। उनका नाम है वैभव छाबड़ा, जो बार-बार असफल होने के बावजूद भी अपने लक्ष्य से भ्रमित नहीं हुए और अंत में वह इस परीक्षा को पास करने में सफल हुए।