जवाब: कीबोर्ड टाइपराइटर के QWERTY फॉर्मेट के कारण ही इस फॉर्मेट में है। मतलब हमारे कंप्यूटर पर आने से पहले Keyboard का ये फॉर्मेट चलन में था। इस स्टाइल को बनाया था Christopher Latham Sholes ने। लेकिन पहले ऐसा नहीं था, पहले Typewriter के Keyboard भी A,B,C,D फॉर्मेट में हुआ करते थे, लेकिन इससे Type करने में वो Speed और सुविधा नहीं थी, जैसे कि आज होती है।
कई लोगों ने Typing स्पीड बढ़ाने के लिए कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किये, लेकिन जो सफल मॉडल सामने आया, वो था ये QWERTY मॉडल। इससे लिखने में भी आसानी होती थी, और स्पीड भी बनी रहती थी।