करियर डेस्क. सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC exam) में इंटरव्यू काफी अहम होता है। कई बार इंटरव्यू बोर्ड में बैठे आईएएस आधिकारी (IAS Officers UPSC Interview Board) कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए Tricky सवाल पूछते हैं। इन सवालों को सुनकर इंटरव्यू देने आए केंडिडेट्स चकरा जाते हैं। ये सवाल उनके डीएएफ ( UPSC DAF) यानि खुद का डिटेल्स परिचय फॉर्म होता है। इसमें वो अपने बारे में सबकुछत बताते हैं। हॉबीज से लेकर पढ़ाई तक सारा ब्यौरा होता है। इसके अलावा अधिकारी कैंडिडेट को अफसर बनने की कूवत, समझदारी और तर्कशक्ति परखने पहेली जैसे सवाल पूछते हैं। इनका जवाब बहुत चतुराई से देना होता है।
आज हम आपको UPSC और कुछ अन्य जॉब्स के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए ऐसे ही सवाल और उनके जवाबों के बारे में बता रहे हैं-