IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- अंग्रेजी नहीं आती तो प्रशासन कैसे चलाओगे? ऐसा धांसू जवाब दे लड़का बना अफसर

करियर डेस्क. IAS Interview Questions/UPSC Questions in hindi:  देश में IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की की तीन स्टेज होती हैं लेकिन लिखित परीक्षा के जैसे ही इसका इंटरव्यू भी काफी खतरनाक होता है। परीक्षा पास करके गए लोग इंटरव्यू में फेल होने के कारण फाइनल लिस्ट में जगह नहीं पाते। UPSC Personality Test (इंटरव्यू) है। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं।   सवाल है इंसान के शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है? 

 

आज हम आपको आईएएस-आईपीएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 1:21 PM / Updated: Sep 16 2020, 11:20 AM IST
114
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- अंग्रेजी नहीं आती तो प्रशासन कैसे चलाओगे? ऐसा धांसू जवाब दे लड़का बना अफसर

जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।

214

जवाब. अंधेरा

314

दिया गया जवाब:- नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।

414

जवाब: दिमाग, 12 से 15 बाट बिजली उत्पादन कर सकता है जो एक बल्ब जलाने के काम आ सकती है।

514

जवाब. आइब्रो

614

 जवाब. विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

714

जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण। 

814

जवाब: बनाना शेक बनाकर

 

ये एक ट्रिकी सवाल है जिसका जवाब कैंडिडेट ने ऐसा दिया कि लोग हंस पड़े उसने दिमाग लगाकर बोला कि बनाना शेक बनाकर एक केला तीन लोगों में बराबर बंट जाएगा। 

914

जवाब- IAS अफसर मनोज कुमार से ये सवाल पूछा गया था, सवाल पूछने के बाद एक इंटरव्यूअर ने कहा कि आप पानी पी लीजिए। उन्होंने बड़ी चतुराई से इसका जवाब दिया उन्होंने कहा,  ये पानी कांच के गिलास में है। मैं इसे नहीं पीऊंगा। मैं स्टील के गिलास में ही पानी पीता हूं।

 

इस जवाब पर इंटरव्यू बोर्ड नाराज हो गए।' पानी पर उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- आप क्या बकवास कर रहे हैं। इसपर उन्होंने कहा कि - सर मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं। पानी का महत्व है, न कि गिलास का। जैसे काम जरूरी है और उसे करने का हुनर, न कि भाषा।'

1014

जवाब. कॉकरोच

1114

जवाब. बुआ।

1214

जवाब:  आर्टिकल 361 के तहत राज्यप्रमुख, गवर्नर और राष्ट्रपति को छूट मिली हुई है। इस वजह से पद पर बैठा व्यक्ति जिम्मेदार नहीं होगा। टॉर्ट के तहत उनपर केस हो सकता है, लेकिन वह भी राज्य सरकार पर दर्ज होगा, पदस्थ व्यक्ति पर नहीं।

1314

जवाब: सबसे पहले मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि उस हमले में आस-पास मौजूद आम जनता को कोई नुकसान न हो। उसके बाद कंट्रोल रूम में फोन करके एक्स्ट्रा फोर्स बुलवा लूंगा और कोशिश करूंगा कि वो आतंकवादी जिंदा पकड़े जाएं ताकि उन्हें भेजने वाले का नाम मकसद पता चल सके और उन्हें भारतीय संविधान के तहत सजा मिल सके। 
 

1414

जवाब:  डॉ एस पी बयोत्रा ने बताया कि बियर और शराब की एक्सपायरी डेट उसके अंदर मौजूद एल्कोहल के हिसाब से तय की जाती है। इसे ऐसे समझिए, अगर बियर में एल्कोहल की मात्रा 5 प्रतिशत होती है तो इसकी एक्सपायरी डेट 6 महीन की रखी जाती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos