ऐसा कौन सा बैग है जो भीगने पर ही काम आता है? IAS इंटरव्यू के इन अटपटे सवालों के झटपट दीजिए जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम को लेकर यूपीएससी लगातार अपडेट दे रहा हैं। दोस्तों आपने देखा होगा अफसर बनने के बाद कैंडिडेट कितने खुश होते हैं। हर दूसरा शख्स कहता है यूपीएससी देश का सबसे मुश्किल परीक्षा है। इसके एग्जाम के लिए कई -कई घंटों पढ़ना होता है, उसके साथ इंटरव्यू के लिए भी आप भी अद्भुत क्षमता होनी चाहिए। यहां तर्कशक्ति और समझदारी का नमूना पेश करना होता है। इसलिए यूपीएससी इंटरव्यू में पूछे गए सवाल हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार सिविल सर्विस एग्जा 2019 (Civil Services Exam 2019) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। इसलिए कुछ सवालों के मॉक टेस्ट (Mock Test) देकर आप तैयारी कर लीजिए। ये सवाल दिमाग चकरा देंगे लेकिन आपको सब्र से काम लेना होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 20, 2020 7:11 AM IST / Updated: Jul 20 2020, 05:18 PM IST

110
ऐसा कौन सा बैग है जो भीगने पर ही काम आता है?  IAS इंटरव्यू के इन अटपटे सवालों के झटपट दीजिए जवाब

जवाब. सिक्किम, नागालैंड राज्य के 'मेरा गांव के आदिवासी लोग सांप के तेल से खाना पकाते हैं। 

210

जवाब. जी हां, जरूर होते हैं। हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं। 

310

जवाब. जम्मू कश्मीर

410

जवाब. Tea Bag.

510

जवाब. जी हां, रेफ्लेसिया नाम का फूल काफी बड़ा और भारी होता है इसका वजन 10 या इससे ज्यादा भी हो सकता है। 

610

जवाब. नहीं भारत में। 
 

710

जवाब. हाइड्रोजन गैस। 

810

जवाब. कान में

910

जवाब. लगभग 40 बच्चों को। 

1010

जवाब. आसमान में एक साथ तीन या पांच सूर्य का दिखाई देना, ऐसा दुर्लभ दृश्य उत्तरी चीन के शहर (sing nieng chu) में देखने को मिलता है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos