दूसरे कैंडिडेट्स के लिए टिप्स –
इंद्रजीत कहते हैं, ''इच्छा करने से कुछ नहीं होता, इरादे से होता है। इच्छा तो हर कोई करता है पर जो मजबूत इरादे रखता है, उसे ही सफलता मिलती है।'' वे आगे कहते हैं कि संघर्ष, सफलता के लिये बहुत आवश्यक है। बिना संघर्ष के सफलता पाने की इच्छा, तीव्र नहीं होती. संघर्ष को दुख नहीं समझना चाहिए, क्योंकि दुख तो वह होता है, जिसकी क्षतिपूर्ति संभव नहीं पर संघर्ष आपको सुदृढ़ बनाता है।''