IAS इंटरव्यू के वो सवाल जिन्होंने दिमाग कर लिया हैक, लॉजिक लगाकर दिए जवाब तो मुट्ठी में होगी सरकारी नौकरी

करियर डेस्क: IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, शिक्षा जितनी जरूरी है शिक्षा के साथ इंसान का समझदार और तर्कबुद्धिमान होना भी उतना ही जरूरी है। देश में बहुत से कैंडिडेट्स यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2020 Update) की तैयारी करते हैं। इसके साथ सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) में पास करके अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। जो लोग आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनना चाहते हैं उन्होंने एग्जाम के साथ इंटरव्यू क्लियर करना भी जरूरी होता है। ये सिर्फ सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) नहीं है बल्कि देश सेवा के लिए लोग सिविल सर्विस (Civil Services Exam) में जाना चुनते हैं। पर देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (Most toughest Exam UPSC) पास करना अपने आप में टेड़ी खीर है। एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview)  में पास होना भी है।

 

आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है।

 

यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो आपका जनरल नॉलेज और तर्कशक्ति को दुरुस्त कर देंगे। 
 

Kalpana Shital | Published : Jul 12, 2020 5:36 AM IST / Updated: Jul 12 2020, 11:11 AM IST

110
IAS इंटरव्यू के वो सवाल जिन्होंने दिमाग कर लिया हैक, लॉजिक लगाकर दिए जवाब तो मुट्ठी में होगी सरकारी नौकरी

जवाब. टाइटैनिक फिल्म के सुपरहैंडसम अभिनेता Leonardo Dicaprio बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग दुनिया भर में बहुत ज्यादा रही है। लियोनॉर्डो सीक्रेट मॉडल्स के साथ रिलेशन के लिए भी जाने जाते हैं। 2016 में उन्होंने एक शो में इस बात को स्वीकार किया था कि वो करीब 9,125 लोगों के साथ रिलेशन में रहे हैं। इसलिए सबसे ज्यादा पार्टनर या गर्लफ्रेंड्स लियोनॉर्डो की रही हैं। 

210

जवाब. कागज का अविष्कार Cai Lun ने किया है, चीन के रहने वाले थे। ये चीन के रहने वाले थे। इन्होंने 2020 BC. में हान राजवंस के समय में कागज का अविष्कार किया था।

310

जवाब. बॉलीवुड की स्थापना 1930 हुई थी, हिमांशु राय द्वारा 1934 में शुरू की गई बॉम्बे टॉकीज में भारतीय सिनेमा के विकास को गति मिली थी। 

410

जवाब. ब्रेन हेमरेज के कारण कुछ इस प्रकार हैं-

 

*परिवार में किसी व्यक्ति को स्ट्रोक की समस्या होने पर 
*दूसरा खराब जीवनशैली अपनाने पर। 
*तीसरा कारण है व्यक्ति की उम्र 55 साल या इससे अधिक होने पर
*चौथा बहुत ज्यादा मात्रा में धूम्रपान, शराब या नशीली दवाओं के सेवन करने पर। 

 

ब्रेन हेमरेज में खून की नली ब्रेन के अंदर या बाहर फट जाती है। अगर अचानक या बहुत तेज सिरदर्द हो या उलटी आ जाए, बेहोशी छाने लगे तो हेमरेज की आशंका ज्यादा होती है। ब्रेन हेमरेज से भी पैरालिसिस होता है। इसमें खून का थक्का जम जाता है और इसे हटाने के लिए सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।

510

जवाब. नवंबर 1781 में जॉन हैनसन, संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने थे। कुछ लोगों का कहना था कि, जॉर्ज वाशिंगटन यूएसए के पहले राष्ट्रपति थे।

610

जबाव. 1969 में भारतीय रिजर्व बैंक ने महात्मा गांधी के चित्र वाला पहला 100 रुपए का नोट जारी किया। इसमें गांधी जी को सेवाग्राम आश्रम के आगे बैठा हुआ दिखाया गया था। 

710

जवाब. हाल में आई वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के मुताबिक अफीम के उत्पादन के मामले में भारत चौथे नंबर पर है। यहां से 2018 में करीब 4 टन अफीम सीज किया गया। ईराम इस मामले में टॉप नंबर पर है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा अफीम लगभग 84 फीसदी अफगानिस्तान में उगाया जाता है। 
 

810

जवाब. अंडे का बाहरी खोल कैल्शियम कार्बोनेट का बना होता है जिसका रसायन सूत्र होता है CaCO3 

910

जवाब. मामा। 

1010

जवाब. टॉम एंड जेरी 1940 में विलियम हैना और जोसेफ बारबेरा द्वारा बनाई गई कॉमेडी फिल्मों की एक अमेरिकी एनिमेटेड सीरिज है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos