जवाब. ब्रेन हेमरेज के कारण कुछ इस प्रकार हैं-
*परिवार में किसी व्यक्ति को स्ट्रोक की समस्या होने पर
*दूसरा खराब जीवनशैली अपनाने पर।
*तीसरा कारण है व्यक्ति की उम्र 55 साल या इससे अधिक होने पर
*चौथा बहुत ज्यादा मात्रा में धूम्रपान, शराब या नशीली दवाओं के सेवन करने पर।
ब्रेन हेमरेज में खून की नली ब्रेन के अंदर या बाहर फट जाती है। अगर अचानक या बहुत तेज सिरदर्द हो या उलटी आ जाए, बेहोशी छाने लगे तो हेमरेज की आशंका ज्यादा होती है। ब्रेन हेमरेज से भी पैरालिसिस होता है। इसमें खून का थक्का जम जाता है और इसे हटाने के लिए सर्जरी भी करनी पड़ सकती है।