करियर डेस्क. IAS Mamta Popat Success Story: गुजरात की ममता पोपट (IAS Mamta Popat) की यूपीएससी (UPSC) की जर्नी बहुत ही इंस्पायरिंग है। उनका यह सफर जहां धैर्य सिखाता है, वहीं ये भी बताता है कि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2017 Toppers) में भी चीज़ें कितनी अनप्रिडेक्टिबल होती हैं, कभी भी कुछ भी हो सकता है। ममता ने कुल पांच बार यह परीक्षा दी, पांचवीं बार में उनका चयन हुआ और इसके पहले चार सालों में वे तीन बार मेन्स तक और एक बार साक्षात्कार राउंड तक पहुंचकर भी चयनित नहीं हुईं। अभी तक तो ममता ने धीरज रखा हुआ था लेकिन जब साक्षात्कार राउंड तक पहुंचकर उनका चयन नहीं हुआ तो वे थोड़ी डिप्रेस्ड हो गयी थीं। उन्हें लगने लगा था कि शायद उनकी किस्म्त में यूपीएससी है ही नहीं। इस वक्त पर उनके परिवार और खासतौर पर पति ने सपोर्ट किया और समझाया कि यहां तक आकर वे हार नहीं मान सकती।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आइए जानते हैं ममता पोपट के संघर्ष की कहानी-