ममता ने छोड़ी नौकरी और करी तैयारी –
कशोद क्षेत्र की रहने वाली ममता ने आखिरकार नौकरी छोड़ दी और दिन रात बस परीक्षा की तैयारी में लग गयीं. दूसरे प्रयास में ममता का मेन्स में भी सेलेक्शन हो गया पर साक्षात्कार के लिए न्यौता नहीं आया। ममता ने अभी भी हिम्म्त नहीं खोयी और फिर से तैयारी करी। तीसरे प्रयास में फिर ममता मेन्स तक पहुंची पर आगे नहीं। यह वो समय होता है जब कैंडिडेट धीरज खोने लगता है। इतनी मेहनत और प्रयासों के बाद भी जब सफलता नहीं मिलती तो बहुत दुख होता है।
ममता ने अपने दूसरे अटेम्पट के पहले कोचिंग भी ज्वॉइन कर ली थी। खैर चौथा अटेम्पट ममता के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हुआ जब प्री, मेन्स, साक्षात्कार सबमें होने के बाद उनका नाम वेटिंग लिस्ट में ही अटका रहा और चौथी बार यहां तक पहुंचकर भी वे चयनित नहीं हुईं।