चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करोगे? गहरी सोच में डाल देंगे IAS इंटरव्यू में पूछे ये 10 पेंचीदा सवाल

करियर डेस्क. IAS Interview Questions: दोस्तों, यूपीएससी एग्जाम की तैयारी देश में हर साल लाखों बच्चे करते हैं। इस परीक्षा को लेकर जितना क्रेज लोगों में है उतना ही इसका खौफ भी है। इस एग्जाम को सबसे मुश्किल माना जाता है। यूपीएससी की परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक में कैंडिडेट्स कई बार फेल हो जाते हैं। इसके लिए कैंडिडटेस् को हाई- आईक्यू लेवल रखना होता है। करेंट अफेयर्स पर भी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। इसलिए हम आपको आईएएस इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जो काफी मुश्किल हैं। ये लॉजिकल सवाल आपको गहरी सोच में डाल देंगे- 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2020 6:50 AM IST / Updated: Jul 27 2020, 12:29 PM IST
110
चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए तो क्या करोगे? गहरी सोच में डाल देंगे IAS इंटरव्यू में पूछे ये 10 पेंचीदा सवाल

जवाब. वो चारों गोली में से एक-एक तोड़कर खा सकता है। ऐसे में दोनों रंगों की गोली बिना देखे खा जाएगा। 

210

जवाब. राष्ट्रपति का निर्वाचन। 

310

जवाब. रूस। 

410

जवाब. कोलकाता। अजायबघर। 

510

जवाब. अगर मोबाइल किसी सूनसान जगह गिरा है तो मिलना संभव है ऐसे में मोबाइल के संबधित शख्स को तुरंत सामने वाले इलेक्ट्रिक पोल या साइड ट्रैक पर नंबर देखना है अब आप RPF की हेल्पलाइन 182 पर किसी का मोबाइल लेकर फोन करें और बता दें कि आपका फोन किस स्टेशन के बीच औऱ इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा है RPF आपका फोन ढूंढ़कर आपको दे देगी।  

610

जवाब. बांग्लादेश। 

710

जवाब. पी हरेकृष्णा। 

810

जवाब. हम अपने तराजू में 3-3 सिक्के रखेंगे, और बाकी के तीन सिक्के हाथ में बचाकर रखेंगे। अगर दोनों पलड़ों में किसी एक में भारी सिक्का हुआ तो पलड़ा झुकने के कारण पहले तौलने में ही मालूम पड़ जाएगा। अगर पलड़े बराबर होते हैं तो मतलब जो बचे सिक्के हैं उनमें से कोई भारी सिक्का है ऐसे में दूसरे तौल में 1-1 सिक्का रखेंगे इसमें मालूम पड़ जाएगा।

 

अगर दूसरी बार तौलने में भी पलड़े बराबर आते हैं तो हाथ में बचा एक सिक्का ही भारी है। ऐसे में हम भारी सिक्के के मात्र दो बार तौलकर पता लगा सकते हैं। 
 

910

जवाब. निर्वाचन आयोग के उल्लेख से संबधित है। 

1010

जवाब. एक सींग वाले गैंडे के लिए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos