आपसे जमकर माथापच्ची करवाएंगे IAS इंटरव्यू के ये कड़क सवाल, एक सही जवाब संवार देगा अफसर बनने का सपना

करियर डेस्क.  IAS Interview Questions In Hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल में अफसर बने कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लिए हैं। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों के इंटरव्यू (UPSC Civil Services Interview 2020) होते हैं इसके बाद ही वो अफसर बन पाते हैं। आईएएस ऑफिसर (IAS Officer0 बनने के लिए यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ आवश्यक भी है। इसमें आपकी पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल, चाल-ढाल (बॉडी लैंगवेज) और फैसला लेने की काबिलियत के साथ कई और चीजों के आधार पर आपका चुनाव किया जाएगा। इसलिए इंटरव्यू में सफल होने के लिए इंटरव्यू को एक अलग नजरिए से देखना चाहिए। इंटरव्यू से पहले उसकी अच्छे से तैयारी कर लें और मॉक इंटरव्यू की मदद से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। 

 

मॉक टेस्ट (Mock Test) के लिए हम आपको कैंडिडेट्स दावा शेयर किए गए कुछ आईएएस इंटरव्यू के टफ-ट्रिकी सवाल (IAS Interview Questions) बता रहे हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2020 6:06 AM IST / Updated: Jul 18 2020, 04:48 PM IST
110
आपसे जमकर माथापच्ची करवाएंगे IAS इंटरव्यू के ये कड़क सवाल, एक सही जवाब संवार देगा अफसर बनने का सपना

युबारी मेलन यह खरबूजे दुनिया के किसी भी फल की सबसे ज्य़ादा महंगी प्रजाति है। युबारी मेलन के एक जोड़े को साल 2014 में 26000 डॉलर यानि 16,64, 533 रुपये में नीलाम किया गया था। ये खरबूजा साप्पोरो के पास होक्काइडो द्वीप में होता है दो दूसरे मीठे खरबूजों की हाइब्रिड वैरायटी है। जापान में बहुत महंगे उपहार के तौर पर युबारी मेलन एक-दूसरे को दिया जाता है। 

210

हां, नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal national cricket team) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नेपाल का प्रतिनिधित्व करता है। 1988 से नेपाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एफिलिएट सदस्य के रूपमें था जो 1996 के बाद एसोसिएट सदस्य बन चुका है।

310

 बुआ। 
 

410

इसका मतलब इंजीनियर होता है, जैसे डॉक्टर का शॉर्ट फॉर्म Dr होता है वैसे ही इंजीनियर का शॉर्ट फॉर्म Er है। 

510

नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स (एसडीजी) 2019-20 की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2030 तक 'गरीबी मुक्त भारत' के अपने लक्ष्य में भारत चार अंक और नीचे लुढ़क गया है, देश के 22 राज्य गरीबी दूर करने में आगे बढ़ने की बजाए काफी पीछे जा चुके हैं। देश में गरीबी रेखा से भी नीचे बसर करने वाली आबादी 21 फीसदी पहुंच चुकी है।

610

 विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

710

मार्शल द्वीप समूह, मार्शल द्वीप संयुक्त राष्ट्र का एकमात्र मान्यता प्राप्त संवतंत्र देश है जिसमें फुटवॉल की राष्ट्रीय टीम नहीं है। 

810

चचेरा भाई। 

910

मशहूर सिंगर रिहाना को फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे अमीर महिला सिंगर की लिस्ट में शामिल किया है। वो करीब 600 मलियिन डॉलर संपत्ति की मालिक हैं। 

1010

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1947 के बाद से देश में अब तक कुल (निर्भया के दोषियों को मिलाकर) 61 लोगों को फांसी दी गई है। अगर हम पिछले 16 साल की बात करें तो भारत में 1300 से अधिक लोगों को मौत की सजा सुनाई जा चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos