करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) की पीरक्षा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती। कैंडिडेट्स साल भर अपनी तैयारी में जुटे रहते हैं जिससे उनका एग्जाम पहली बार में क्रैक हो जाए। इस एग्जाम में लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू भी काफी मुश्किल होता है। यूपीएससी के एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट भी देने चाहिए। DAF को लेकर रिवीजन करना चाहिए खुद से सवाल बनाकर उनके जवाब तैयार करने चाहिए। UPSC इंटरव्यू हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि इनके सवाल काफी मजेदार, ट्रिकी और सोच में डाल देने वाले होते हैं। इन सवालों से आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं। इन आसान से दिखने वाले सवालों के जवाब आपको सोच में डाल देंगे-