करियर डेस्क. IAS Interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित सेवाओं आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस आदि के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। कोरोना के कारण इस साल परीक्षाएं लेट हो गई हैं। प्रीलिम्स के बाद सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा जनवरी में होनी है। एग्जाम के साथ हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में Personality Test इंटरव्यू होता है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में बेहद ही खास सवाल किए जाते हैं, जिनके उत्तर न बताने पर उम्मीदवार फेल भी हो सकते हैं। ये सवाल सवाल आपका नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स सफल होते हैं वरना यूपीएससी इंटरव्यू में फेल होने पर भी आती नौकरी जा सकती है। आइए आज हम आपको कुछ सवाल और उनके जवाब बताते हैं।