लड़के ने फुटबॉल को किक मारा वो 10 फीट दूर जाकर वापस उसके पास आ गई कैसे? IAS इंटरव्यू सवाल से छूट जाएंगे पसीने

करियर डेस्क. IAS Interview questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) देश की सबसे चुनौतीपूर्ण और प्रतिष्ठित सेवाओं आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस आदि के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है। कोरोना के कारण इस साल परीक्षाएं लेट हो गई हैं। प्रीलिम्स के बाद सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा जनवरी में होनी है। एग्जाम के साथ हम आपको यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं। यूपीएससी की तीसरी स्टेज में Personality Test इंटरव्यू होता है तो अच्छे-अच्छों को पसीना आ जाता है। सिविल सर्विसेज जैसे IAS, IPS के इंटरव्यू में बेहद ही खास सवाल किए जाते हैं, जिनके उत्तर न बताने पर उम्मीदवार फेल भी हो सकते हैं। ये सवाल सवाल आपका नजरिया, तर्कशक्ति को परखने के लिए पूछे जाते हैं। इन सवालों के सटीक जवाब देकर ही कैंडिडेट्स सफल होते हैं वरना यूपीएससी इंटरव्यू में फेल होने पर भी आती नौकरी जा सकती है। आइए आज हम आपको कुछ सवाल और उनके जवाब बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 11:39 AM IST / Updated: Nov 26 2020, 11:41 AM IST
115
लड़के ने फुटबॉल को किक मारा वो 10 फीट दूर जाकर वापस उसके पास आ गई कैसे? IAS इंटरव्यू सवाल से छूट जाएंगे पसीने

जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।

215

जवाब. मामा-भांजा

315

यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई। 

 

जवाब. पिता-पुत्री

415

जवाब. 37, आप किसी से जितना अंडा लोगे, उतने ही अंडे आपके पास होंगे।

515

जवाब. बिल्ली

615

जवाब. नहीं भारत में। 
 

715

 जवाब. विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।

815

जवाब. OPD मतलब out patient Department होता है वो जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं होती है जो डॉक्टर के पास किसी मामूली समस्या के लिए सलाह या दवाई लेने आए हैं और वापस लौट जाएंगे। 

915

जवाब. नए कानून के मुताबिक नाबालिग अपराधियों की उम्र 18 साल के घटाकर 16 कर दी गई है। धारा 82 के अनुसार 7 साल से कम और 83 के अनुसार 12 साल से कम आयु के बच्चे द्वारा किया गया कोई भी कृत्य अपराध नहीं है। अगर कोई नाबालिग अपराध करता है तो उसे कम से कम 3 साल और अधिकतम 7 साल कैद का प्रावधान है। 

1015

जवाब: तीनों व्यक्ति एक एक केला खाएंगे क्योंकि एक टेबल और दो प्लेट में केले रखे हैं।

 

सवाल थोड़ा घुमावदार है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सवाल सुनेंगे तो समझ आएगा कि एक मेज पर दो प्लेट में केले रखे हैं। मतलब तीन लोगों के लिए तीन केले मौजूद हैं। 

1115

जवाब: यह सही में बहुत ही रोचक सवाल है। ज़िंदा इंसान पानी में तैरते रहने का प्रयास करता है और अगर ना तैर पाए तो डूबकर मर जाता है। कुछ देर के बाद डेड बॉडी बिना कोई प्रयास, तैर कर पानी की सतह के ऊपर आ जाती है। लोग सोचते हैं ऐसा क्यों होता है? 

 

हम आपको बताते हैं कि इस पूरी घटना के साथ विज्ञान जुड़ा हुआ है। वो चीज जिसका गुरुत्वभार पानी के गुरुत्वभार से ज्यादा हो वो पानी में डूब जाती है।

 

इंसान का शरीर जब वो ज़िंदा होता है तब ज्यादा गुरुत्वभार वाला होता है और इसी लिए वो डूब जाता है। डूबने के बाद इंसान मर जाता है और उस के शरीर में पानी भर जाता है। शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र काम न करने से बैक्टेरिया बढ़ते है और इसके चलते शरीर में गैस बनती है। धीरे धीरे शरीर का विघटन होना शुरू हो जाता है और वो पानी की सतह पर तैरने लगता है। 

1215

जवाब: 525600 मिनट

 

1315

जवाब: क्योंकि उसने बॉल को किक ऊपर की ओर मारा था। 

1415

जवाब: मांग में सिंदूर भरना। 

1515

जवाब: वॉटर बॉल्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos