Published : Aug 01, 2020, 12:26 PM ISTUpdated : Aug 01, 2020, 12:29 PM IST
करियर डेस्क. Tricky IAS Interview Questions in Hindi: आपने लोगों को कहते सुना होगा कि आईएएस की परीक्षा (IAS Exam) पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। लिखित परीक्षा में तो एक बार पास हो सकते हैं, लेकिन इसके इंटरव्यू में पूछे गए सवालों का जवाब अच्छे-अच्छों के पास नहीं होता। कई बार सवाल होते ही इतने ट्रिकी हैं कि लोग फेल होकर ही लौटते हैं और सारी जिंदगी लॉजिक से जवाब न दे पाने का अफसोस करते हैं। पर आप ऐसी गलती न करें क्योंकि आप सवालों की तैयारी पहले से कर सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल खोजकर लाए है, जिन्हें सुनकर किसी का भी दिमाग चकरा सकता है। क्या आप ऐसे सवालों का जवाब देने चाहेंगे?
जवाब. पृथ्वी क्योंकि समुद्र के नीचे भी धरती ही है।
310
जवाब. पिता-बेटी।
410
जवाब. 61वां संविधान।
510
जवाब. कोरोना एक वायरस है, इसके कारण लाखों की तादाद में लोग संक्रमित होकर बीमार हुए हैं। भारत में अब तक इसके मरीजों की संख्या 15 लाख से ज्यादा हो गई हैं और हजारों लोगों की जान चली गई। ये लाइलाज बीमारी है जिसे महामारी और आपदा के तौर पर देखा जा रहा है।
610
जवाब. आयोडीन।
710
जवाब. सिल्वर ब्रोमाइड।
810
जवाब. Don't Underestimate Me.
910
जवाब. दोनों देशों के बीच कोई दूरी नहीं है क्योंकि जहां से पाकिस्तान खत्म होता है वहां से भारत शुरू होता है।