Above Super Time Scale
अधिकांश IPS officers इस Scale तक पहुचते पहुचते रिटायर हो जाते हैं. बहुत ही कम IPS Officers इसके आगे Promote हो पाते हैं। Above Super Time Scale के तीन parts होते हैं। जो कि इस प्रकार हैं।
1.Additional Director General of Police Scale – यह Scale Payband V यानी Rs. 67,000 – 79,000/ होता है साथ ही इसमें कोई gradepay प्रदान नहीं किया जाता है। यह सैलरी maximum Rs.2,24,100/- तक हो सकती है।
2. HAG+ Scale - यह scale Payband VI यानी Rs. 75500- 80000 होता है साथ ही इसमें कोई gradepay नहीं होता है। यह सैलरी maximum Rs.2,24,400/- तक हो सकती है।
3. Apex Scale - यह वेतनमान Director General of Police [DGP] को दिया जाता है। DGP किसी भी राज्य का शीर्ष पुलिस अधिकारी होता है। इस Scale का Payband 80000 होता है तथा DGP को इसी स्केल के अनुसार Rs.2,25,000 वेतन मिलता है. ख़ास बात यह है की Intelligence Bureau Director, BSF Director General, CRPF Director General, CBI Director , Commissioner of Police Delhi को भी यही वेतन मिलता है।