करियर डेस्क. Success Story Of IPS Topper Akshat Kaushal: यूपीएसससी एग्जाम (UPSC Exam) को दुनिया की सबसे मुश्किल और सर्वश्रेष्ठ परीक्षा कही जाती है। इश परीक्षा को पास करना अपने आप में एक तपस्या और समंदर पार करने जैसा है। हालांकि बहुत से कैंडिडेट्स इस परीक्षा में फेल होते हैं। बहुत कम लोग पहली बार में क्लियर कर पाते हैं तो कुछ पांचवी, छठी बार में। एक ऐसे ही योद्धा की कहानी आज हम आपको सुनाने वाले हैं। ये कहानी है अक्षत कौशल की जो आज IPS अफसर हैं। उन्होंने चार बार यूपीएससी एग्जाम में असफलता पाई और निराश होकर बैठ गए। पर ऐसा क्या हुआ कि आज वो अफसर बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।
आईपीएस सक्सेज स्टोरी (IPS Success Story) में हम आपको अक्षत कौशल की प्रेरणा भरी कहानी सुना रहे हैं-