UPSC इंटरव्यू शुरू, यहां देखें IAS इंटरव्यू के धमाकेदार सवाल, मामूली गलती से हाथों से फिसल न जाए सरकारी नौकरी

करियर डेस्क.  Tricky IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विसेज एग्जाम 2020 (Civil Services Exam 2020) पर्सनैलिटी टेस्ट (Personality Test) यानी इंटरव्यू (IAS Interview) 20 जुलाई से शुरू होने वाले हैं। यू‍पीएससी की ऑफिशि‍यल वेबसाइट upsc.gov.in से उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू सेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूपीएससी कैंडिडेट्स इस बार अपनी तैयारी को जानदार कर लें ताकि यहां तक आकर सपना टूटे नहीं। इसलिए आप आईएएस इंटरव्यू में पूछे गए सवालों की मॉक टेस्ट से तैयारी करें।

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2020 6:32 AM IST / Updated: Jul 22 2020, 12:16 PM IST
110
UPSC इंटरव्यू शुरू, यहां देखें IAS इंटरव्यू के धमाकेदार सवाल, मामूली गलती से हाथों से फिसल न जाए सरकारी नौकरी

आर्मी के लोग अपना पर्सनल फोन ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ पांबदियां भी होती हैं। जैसे लोकेशन किसी को नहीं शेयर कर सकते, खूफिया जानकारी न देना और प्रतिबंधित जगहों या जानकारी की वीडियो इमेज आदि नहीं शेयर कर सकते।

210

क्योंकि वेब पेज न खोज पाने पर सभी सर्च इंजन में एरर दिखाने के लिए 404 नंबर को ही मान्यता प्राप्त है। 

310

भारत को कभी सोने की चिड़िया भी कहा जाता था इस तरह से कई नाम है लेकिन इसे हम इतिहासिक या अधिकारिक नाम नहीं कह सकते हैं ! भारत को इन 7 मुख्य नामों से जाना जाता है - भारत, इंडिया, हिंदुस्तान, आर्यावर्त, जंबूद्वीप, भारतखण्ड, हिन्द

410

बुआ

510

बहन

610

रिसर्च के अनुसार जम्मू-कश्मीर की महिलाएं सबसे ज्यादा लंबी होती हैं। वहां की महिलाएं 154 सेमी से अधिक लंबी हो सकती हैं। दूसरे नंबर पर हरियाणा की महिलाएं और तीसरे नंबर पर पंजाब और राजस्थान की लड़कियां लंबी बताई गई हैं।

710

मेंढक गीले और अंधेरे वातावरण को पसंद करते हैं, बरसात के समय मेंढक अक्सर सहयोगी ढूंढ़ने के लिए बाहर आते हैं क्योंकि ये इनके प्रजनन का समय होता है। बारिश में मेंढक केंचुओ का भोजन करने के लिए बाहर निकलते हैं।

810

भारत या कोई भी अन्य देश तभी वीटो पावर पा सकता है जब सुरक्षा परिणद के सारे स्थायी सदस्य भारत के पक्ष में मतदान करें। इसके लिए कई देशों ने भारत का सपोर्ट किया इसलिए भविष्य में भारत को वीटो पावर मिलने की संभावना है।

910

आइब्रो

1010

सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos