करियर डेस्क. IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी का एग्जाम हर साल लाखों कैंडिडेट्स देते हैं। बहुत बार दूसरे प्रोफेशन से जुड़े लोग भी सिविल सर्विस (Civil Services) में आने के लिए ट्राई लेते हैं। ऐसे ही बहुत से डॉक्टर, इंजीनियर तक सिविल सर्विस में आ जाते हैं। इसी तरह एक डॉक्टर लड़की ने भी एमबीबीएस (MBBS) और एमडी (MD) करने के बाद सिविल सर्विस में जाना चुना। उनकी सफलता की कहानी यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) के लिए बहुत काम आने वाली हैं। क्योंकि ये अफसर बिटिया इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए में 14 या 16 घंटे पढ़ने वाली बात भी नहीं मानतीं।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में आइए जानते हैं अर्तिका शुक्ला (Artika Shukla) कैसे डॉक्टर से अफसर बनीं और उनकी तैयारी के जानदार टिप्स -