हम आपको राजस्थान के एक दर्जी परिवार में दो बेटों के अफसर बनने की कहानी सुना रहे हैं। इन लड़कों ने अपनी मेहनत से पढ़ाई की है लेकिन उनकी सफलता के पीछे मां का हाथ है। मां ने दिन-रात जाग बेटों की पढ़ाई की फीस भरने को कपड़े सिए।
राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले सुभाष कुमावत पेशे से दर्जी हैं। वे एक छोटी सी दुकान में बैठ लोगों के कपड़े सिलते हैं उसी से घर चलता है। उनकी पत्नी भी सिलाई का काम करती हैं। सुभाष टेलर हैं तो उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी कपड़ों की तुरपाई करती हैं। उनके दो बेटे हैं पंकज और अमित दोनों पढ़ाई में बहुत होशियार हैं।