करियर डेस्क. Success Story Of IAS Abhilasha Abhinav: दोस्तों, 21वीं सदी और साल 2020 के 5G समय में भी हमारे समाज में पुरुषसत्ता की एक ही सोच है कि औरतें घर-रसोई में ही गुजर-बसर करती रहें। पिछले कुछ सालों में सैकड़ों लड़कियां टॉप तो करती हैं लेकिन फिर गायब हो जाती हैं। बावजूद इसके लड़कियां लगातार आगे बढ़ रही हैं और टॉप लिस्ट में शामिल हो रही हैं। हालांकि जो लड़कियां देश, समाज के लिए कुछ करना भी चाहती हैं वो तमाम मुश्किलों का सामना करती हैं। सबसे पहले तो परिवार और समाज से उन पर शादी का दवाब होने लगता है। इसी तरह बिहार की एक लड़की पर भी शादी का दवाब था लेकिन उसने अफसर बनने के लिए मां-बाप से शादी न करने को मनाया। जी-जान से पढ़ाई करके तीसरे प्रयास में IAS बनीं।
आइए जानते हैं 10वीं रैंक हासिल करने वाली अभिलाषा अभिनव (IAS Abhilasha Abhinav) के संघर्ष की कहानी जो लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा है-