करियर डेस्क. IAS success story of M Sivaguru Prabakaran: दोस्तों देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC Civil Service Exam ) है। इस परीक्षा को पास करने वाले योद्धा माने जाते हैं जिन्होंने अपना जीवन किताबों और ज्ञान में समर्पित कर दिया। पर बहुत लोगों का संघर्ष सिर्फ पढ़ाई नहीं होता बल्कि गरीबी, सुविधाओं का अभाव और गाइडेंस की कमी भी होती है। फिर गरीबी और हजार मुश्किलों को हराकर कैंडिडेट अफसर बनते हैं। बहुत से कैंडिडेट गरीबी में जीते हैं लेकिन उनके इरादें और सपने बहुत बड़े होते हैं। गरीब बच्चे बड़े-बड़े सपने तो देखते हैं लेकिन उनको पूरा करने के लिए उन्हें आग के शोलों पर से गुजरना पड़ता है। ऐसे ही एक स्टूडेंट के घर की हालत इतनी खराब थी कि शराबी पिता ने सब कुछ बेच डाला था। गांव में हर जगह थू-थू होती रहती थी लेकिन बेटे ने अफसर बन घर-परिवार की काया ही पलट दी। हम बात कर रहे हैं आईएएस अफसर एस शिवागुरू प्रभाकरण की।
IAS Success Story में इस अफसर की कहानी देश के हर स्टूडेंट को जाननी चाहिए।