करियर डेस्क. Success Story Of IAS Abhishek Surana: भीलवाड़ा राजस्थान के अभिषेक सुराना ने 27 साल की उम्र में इतना कुछ एचीव कर लिया, जिसका लोग अक्सर सपना ही देखते रह जाते हैं। हालांकि अभिषेक का एजुकेशनल बैकग्राउंड काफी अच्छा है पर उन्हें यूपीएससी में मंजिल तक पहुंचने में चार साल का समय लग गया। अपने चौथे अटेम्पट में अभिषेक ने दसवीं रैंक के साथ परीक्षा में टॉप किया। इसके पहले भी अभिषेक का चयन हुआ था पर रैंक आयी थी 250 जिससे उन्हें आईएएस सेवा, जिसमें वे जाना चाहते थे नहीं मिल पाई और उन्होंने आईपीएस सेवा चुन ली जिसमें ट्रेनिंग करते हुए उन्होंने अगला अटेम्पट दिया। इस प्रयास में उन्हें मन-माफिक सेवा मिली। अभिषेक ने इन चार सालों में यूपीएससी परीक्षा को भली प्रकार समझ लिया था। आईएएस सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं अभिषेक ने यह सफलता कैसे हासिल की-