प्री के लिए टेम्परामेंट है बहुत जरूरी –
अभिषेक कहते हैं कि मैंने चार बार प्री दिया और चारों बार सेलेक्ट हुआ। इन चार सालों के अनुभव से वे कहते हैं कि प्री परीक्षा पास करने में टेम्परामेंट का बहुत जरूरी रोल होता है। कैंडिडेट पेपर देखकर पैनिक कर जाते हैं और गलत आंसर मार्क कर देते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि वे परीक्षा के पहले खूब मॉक टेस्ट दें और परीक्षा जैसे वातावरण में दें ताकि उनके मन से किसी भी प्रकार का डर निकल जाए और वे कंफर्टेबल हो जाएं। कम से कम प्री के पहले 15 से 20 मॉक जरूर दें। बाजार से पेपर खरीदें और उसे समय के अंदर ही पूरा करें। अगर आप दो घंटे के पेपर को तीन या साढ़े तीन घंटे में पूरा करेंगे तो दिमाग उसी के लिए प्रोग्राम हो जाएगा।