करियर डेस्क. IAS Interview Questions: यूपीएससी (UPSC) इंटरव्यू सिविल सेवा में नियुक्ति के लिए सेलेक्शन का अंतिम चरण होता है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसिस परीक्षा (Civil Services Exam) में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। पर्सनैलिटी टेस्ट में आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है ताकि आपकी सोच, तर्कशक्ति और मिजाज को परखा जा सके। इन सवालों को सुनकर अच्छे-अच्छों का भी सिर घूम सकता है। कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा।इसलिए हम आपको कुछ खतरनाक सवाल बता रहे हैं जो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देंगे-