करियर डेस्क. IAS Success Story UPSC Topper Vishakha Yadav: दोस्तों यूपीएससी सुनते ही आपके दिमाग में IAS-IPS, IRAS अफसरों की छवि उभरती होगी। इस परीक्षा को पास करने कैंडिडेट्स दिन रात मेहनत करते हैं। बहुत से कैंडिडेट्स यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam) पास करने अपनी अलग स्ट्रेटजी बनाते हैं। ऐसे ही दिल्ली की विशाखा यादव ने सिविल सर्विसेस के क्षेत्र में करियर बनाने के अपने सपने को कड़ी मेहनत से साकार किया। विशाखा ने इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन करने के बाद दो साल एक हाईपेड कॉरपोरेट जॉब भी की, उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी का मन बनाया और निकल पड़ीं मंजिल को पाने। एक इंटरव्यू में विशाखा कहती हैं कि वे हमेशा से आईएएस ही बनना चाहती थीं, ये उनका चाइल्डहुड ड्रीम था लेकिन इस ड्रीम के लिए कदम बढ़ाने में उन्हें समय लग गया। कई बार चीजें साफ होती हैं फिर भी तैयारी नहीं शुरू हो पाती। विशाखा के पिताजी और माताजी भी यही चाहते थे कि वे इस क्षेत्र में जाएं। एक प्रकार से ये उनके पूरे परिवार का ही सपना था। तो चलिए जानते हैं कि कैसे तय किया विशाखा ने ये सफर। साथ ही विशाखा ने यूपीएससी कैंडिडेट्स के लिए कीमती टिप्स भी साझा किए-