करियर डेस्क. IAS Success Story UPSC topper Azharuddin Quazi: दोस्तों, यूं तो आपने सैकड़ों सफलता की कहानियां पढ़ी होंगी। लाखों लोग ऐसे हैं जो जमीन से उठकर आज आसमान के सितारे बन गए हैं। गरीबी से जूझकर वो सपनों को साकार कर बैठे। ऐसे एक शख्स के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं। महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव यवतमाल के अज़हरूद्दीन काजी आज भले अफसर की कुर्सी पर बैठे हैं। लेकिन उनका यहां तक का सफर बेहद मुश्किल रहा। उनकी यूपीएससी जर्नी तो संघर्ष से भरी थी ही साथ ही उनका पारिवारिक जीवन भी कठिन रहा। उनका जन्म एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ जहां उनके पिताजी टैक्सी चलाते थे और घर के एकमात्र अर्निंग मेम्बर थे। उनकी मां ने उन्हें पढ़ाया है। सरकारी स्कूल से पढ़कर निकला ये शख्स कड़ी मेहनत से अफसर बन गया। पर कैसे आइए जानते हैं उनकी सफलता की इस कहानी में-