इंडियन रेलवे ने बेरोजगारों ले लिए निकाली बंपर भर्ती, बिना लिखित एग्जाम के इस तरह पा सकते हैं नौकरी

करियर डेस्क : कोरोना काल के दौरान लाखों युवा बेरोजगार हो गए ऐसे में अब इस मुश्किल समय में युवाओं के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी निकली है। एनएफआर ने 4499 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  इस भर्ती के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट सेल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसके मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 18, 2020 11:27 AM IST

16
इंडियन रेलवे ने बेरोजगारों ले लिए निकाली बंपर भर्ती, बिना लिखित एग्जाम के इस तरह पा सकते हैं नौकरी

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट (http://rrcnfr.co.in/gen_instructions_nfr.aspx)पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जिसे आप आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखे।

26

कुल पद - 4499
कटिहार (KIR) & DTH वर्कशॉप के लिए कुल- 970 पद
अलीपुरद्वार (APDJ) के लिए कुल- 493 पद
रंगिया (RNY) के लिए कुल- 435 पद
लुमडिंग (LMG) & S&T / वर्कशॉप के लिए कुल- 1302 पद
तिनसुकिया (TSK) के लिए कुल- 484 पद
न्यूबोंगैनगांव वर्कशॉप (NBQS) & EWS / BNGN के लिए कुल- 539 पद
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (DBWS) के लिए कुल- 276 पद

36

इस भर्ती के लिए आवेदक को कम से कम  10वीं की परीक्षा 50% अंकों के साथ पास होना जरुरी है।  साथ ही सम्बंधित ट्रेड से ITI भी होना चाहिए।
 

46

सबसे बड़ी बात ये हैं कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।

56

RRC Recruitment 2020 के लिए आयु सीमा 15 साल से लेकर 24 साल तक की है। रिजर्वेशन (आरक्षण वर्ग) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में  छूट दी जाएगी।

66

एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा।  वहीं, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के 100 रुपये हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos