फिर एथलिट बनने हिमा घर से करीब 140 किलोमीटर दूर गुवाहाटी में चली गईं, जहां रहकर उन्होंने सारुसाजई स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में ट्रेनिंग लेनी शुरू की। 18 साल की हिमा ने अपने करियर के पहले एथलेटिक्स कॉम्पटिशन में हिस्सा लिया था। तब उन्होंने असम के शिवसागर में हुई इंटर डिस्ट्रिक मीट में हिस्सा लिया था। उनकी लगन और मेहनत का यह नतीजा निकला कि इस साल अप्रैल में हुए गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए वे चुनी गईं। वहां उन्होंने 400 मीटर की दूरी 51.31 सेकंड में पूरी की थी। वे वहां छठे स्थान पर रही थीं।
उन्होंने पिछले महीने गुवाहाटी में हुई नेशनल इंटर स्टेट चैम्पियनशिप में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी। तब उन्होंने 400 मीटर की रेस 51.13 सेकंड में पूरी की थी। वे अब भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के साथ एलीट क्लब में शामिल हो गई हैं।