Interesting Facts: संविधान से मिले हैं आपको ये अधिकार, दोस्त के धक्का देने पर भी दर्ज हो सकता है केस

करियर डेस्क. हमारे आस पास बहुत सी छोटी-छोटी घटनाएं होती है और हम इन घटनाओं को बहुत सामान्य सी बात समझकर छोड़ देते हैं। कई बार ट्रैफिक पुलिस (traffic police) चेकिंग के दौरान आपकी गाड़ी पकड़कर उसकी चाबी निकाल लेती है तो कई बार आपका दोस्त आपको गंदे पानी में धक्का दे देता है लेकिन क्या आप जानते हैं हमारे देश में इसके लिए भी कानून (LAW) बना हुआ है। भारतीय संविधान में सभी को स्वतंत्रता का अधिकार (right to freedom) दिया हुआ है, और अगर उनकी स्वतंत्रता में कोई रुकावट उत्पन्न करता है तो संविधान के उल्लंघन के साथ दण्ड संहिता में अपराध का भी प्रावधान है। आइए हम आपको कुछ ऐसे अधिकार औऱ कानून बताते हैं जो आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2021 9:32 AM IST

16
Interesting Facts: संविधान से मिले हैं आपको ये अधिकार, दोस्त के धक्का देने पर भी दर्ज हो सकता है केस

ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गाड़ी या मोटरसाइकिल से चाबी निकालना गैर कानूनी है। इसके लिए आप चाहें तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं। पुलिस आपका चालन काट सकती हैं लेकिन आपकी गाड़ी से चाबी नहीं निकाल सकती है।

26

आप जिस ऑफिस में काम करते हैं यदि आपको उस ऑफिस में सैलरी नहीं मिल रही है तो आप उसके खिलाफ 3 साल के अंदर केस कर सकते हैं लेकिन 3 साल पूरे होने के बाद आप केस करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं।  
 

36

यदि ट्रैफिक पुलिस ने आपका चालान काट दिया है तो उसी दिन उसी अपराध के लिए आपका चालान दोबारा नहीं काटा जा सकता है। मतलब एक दिन में एक ही अपराध के लिए पुलिस आपका दो बार चालान नहीं काट सकती है। 

46

आप जिस ऑफिस में काम करते हैं यदि आपको उस ऑफिस में सैलरी नहीं मिल रही है तो आप उसके खिलाफ 3 साल के अंदर केस कर सकते हैं लेकिन 3 साल पूरे होने के बाद आप केस करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर सकते हैं।  
 

56

अगर आपका कोई दोस्त जबरदस्ती कीचड़ या गंदे पानी में धक्का दे देता है तो उसके लिए भी देश में कानून है। जबरदस्ती कीचड़ में धक्का देने पर आप आपने दोस्त के खिलाफ धारा 350 के तहत केस दर्ज करवा सकते हैं। 
 

66

पुलिस कभी भी FIR लिखने से मना नहीं कर सकती है ऐसा करने पर उसे 6 महीने से एक साल तक की जेल हो सकती है। 

इसे भी पढे़ं- General Knowledge: जानें कहां से कंट्रोल होती है सोने की कीमत, गोल्ड से भी महंगी है ये लकड़ी

इसे भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं खाने की इन चीजों के इंग्लिश नाम, गोलगप्पे और समोसे का नाम आपको कर देगा हैरान

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos