हसन सफीन
जब युवा IPS अफसर की बात की जाए तो सबसे पहले हसीन सफीन का नाम आथा है। सफीन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 का एटेम्पट दिया और 570 रैंक हासिल कर भारत के सबसे युवा आईपीएस अफसर बने। लेकिन आईपीएस बनने तक का सफर हसन के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा। आर्थिक तंगी, सुविधाओं की कमी और बिना मार्गदर्शन के हसन ने हर मुश्किल को पार करते हए अपना सपना पूरा किया। हसन का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा है।
उनके माता पिता डायमंड की एक यूनिट में हीरा तराशने का काम करते थे। लेकिन कुछ समय बाद नौकरी छूट जाने के कारण परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हसन बताते है की उनकी माँ सुबह 6 बजे उठकर 20 से 200 kg तक रोटियां बनाती थी। ठंडी के मौसम में उनके माता पिता चाय और अंडे का ठेला लगाया करते थे। लेकिन उनके माता पिता ने उनके आईपीएस बनने के सपने को हमेशा सपोर्ट किया और कभी कोई कमी महसूस नहीं होने दी।